Business In Bihar Award Ceremony Patna
पटना स्थित बिहार का सबसे अग्रणी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने वाली संस्थान टी सी एच एडुसर्व को बिज़नेस इन बिहार द्वारा रविवार को पटना के होटल मौर्य में आयोजित बिहार स्टार्टअप कांक्लेव ऑफ़ एजुकेशन एंड आइकॉनिक पर्सनालिटी ऑफ़ बिहार समारोह में बेस्ट एजुकेटर इन बिहार अवार्ड से सम्मानित किया गया। मौक़े पर संस्थान के निदेशक सौरव झा को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने मोमेंटो आदि देकर सम्मानित किया। सम्मान प्राप्त करने के बाद टी सी एच परिवार द्वारा भी समारोह आयोजित कर स्वागत किया गया। टी सी एच का कहना है – नौकरी हो पाना तो TCH आना।